अमेरिका से वापस लौटे एक डाक्टर को कोरोनावायरस का डर सताने लगा है। इसके बाद डाक्टर को मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया है। उनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन गनीमत रही कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल डाक्टर को आईसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए है।
जानकारी के मुताबिक, पुवायां के रहने वाले डाक्टर कुछ दिन पहले अमेरिका मे रह रहे अपने बेटे से मिलने गए थे। वह जब वापस लौटे तो उनको खांसी जुकाम की शिकायत होने लगी। हालांकि इस दौरान स्वास्थ विभाग की निगरानी टीम को विदेश से लौटे डाक्टर के बारे मे पता चल गया। जिसके बाद टीम उनके घर पहुची और उसके बाद उनको मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया । टीम ने उनका सैंपल जांच के लिए भेजा। 24 घंटे के बाद रिपोर्ट आई तो राहत भरी खबर थी। क्योंकि रिपोर्ट निगेटिव थी। फिलहाल डाक्टर को अभी भी स्वास्थ विभाग की टीम अपनी निगरानी मे रखे हुए है।
वहीं, डीएम का कहना है कि विदेश से लौटे सभी लोगों की जांच की जा रही है। एक शख्स का सैंपल लिया गया है। लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल शासन से आदेश आने के बाद सभी संस्थानों को बंद करा दिया गया है।