यूपी में कोरोनावायरस के 23 केस / आज नए 4 संक्रमित मिले; रामनवमी मेले में न जुटे भीड़, संतों से अपील कराने में जुटा प्रशासन

धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला 25 मार्च को 28 साल बाद टेंट से निकलकर अस्थाई मंदिर में विराजमान होंगे। लेकिन इस कार्यक्रम पर कोरोनावायरस का असर पड़ने लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या के सांसद, विधायक, मेयर, ट्रस्टी के सदस्य व सुरक्षा में लगे चंद जवान ही कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहीं, रामनवमी पर श्रद्धालुओं की मेले में भीड़ कम हो, इसके लिए भी प्रयास शुरू किए गए हैं। विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने मणिराम छावनी के महंत और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की। उनसे रामनवमी में लोगों को न आने की अपील जारी करने का अनुरोध किया। लेकिन महंत का जवाब सकारात्मक नहीं दिखा। आज भी संतों से अपील कराने में प्रशासन जुटा है। 
 


उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सावधानी बेहद जरुरत है। शुक्रवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चार और टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। तीन लोग एक परिवार से हैं। हाल ही में ये सभी अमेरिका से लौटे थे। इस तक अब यूपी में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23 पहुंच चुकी है। हालांकि, आगरा के लिए लिए राहत की खबर है। यहां जूता कारोबारी व उसकी फैक्ट्री के कर्मी की सेहत इलाज के बाद ठीक हो चुकी है। 


रामकोट परिक्रमा व लेटे हनुमान मंदिर के कपाट बंद
नवरात्र व नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर अयोध्या में हर साल होने वाली रामकोट की परिक्रमा को स्थगित कर दिया गया है। यह परिक्रमा 24 मार्च को होनी थी। रामलला का गर्भगृह रामकोट की परिधि में आता है। विक्रमादित्य महोत्सव समिति अध्यक्ष राजकुमार दास ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद विनय कटियार व अयोध्या के साधु संत इस परिक्रमा में शामिल होते थे। कटियार ने कहा- पीएम की अपील के बाद परिक्रमा को स्थगित किया गया है। वहीं, प्रयागराज में संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर के कपाट भी 21 मार्च तक बंद रखने का मंदिर प्रशासन ने ऐलान किया है।


24 घंटे के भीतर लखनऊ में छह केस सामने आए


बीते 24 घंटे के भीतर लखनऊ में छह केस सामने आए हैं। इस तरह यहां अब तक 9 मामले संक्रमण के आ चुके हैं। वहीं, आगरा के 8, नोएडा में 4 व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिला था। ऐहतियातन लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रूटिन सर्जरी पर बंद कर दी गई है। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल व पैरामेडिकल कर्मियों की छुट्टी पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने भी 31 मार्च तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर पास न जारी करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से 22 मार्च की सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की है। 



आगरा के लिए राहत की खबर, 8 में से सात ठीक
आगरा में कोरोनावायरस के 8 केस पॉजिटिव मिले थे। इनमें इटली से लौटे जूता कारोबारी, उनकी पत्नी, दो बेटे व पुत्रवधू में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बाद में कारोबारी की मां व फैक्ट्री के एक कर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो चुका है। तीन लोग दिल्ली से लौट चुके हैं। चार आज आएंगे। वहीं, शहर में रेलवे अधिकारी की बेटी कोरोनावायरस से पीड़ित मिली थी। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस युवती के बाद से शहर में अब तक कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया। 


एकांतवास में रहेंगे सभी ठीक हुए मरीज


जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, कोरोनावायरस के आठ संक्रमित मामलों से सात की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, ये सभी घर पर ही क्वारंटाइन (एकांतवास) रहेंगे। जबकि, विदेशी से लौटी रेलवे अधिकारी की बेटी का उपचार चल रहा है। उसकी भी हालत में सुधार है। इस मामले में बेटी को छिपाने के आरोप में युवती के पिता पर प्रशासन ने केस भी दर्ज कराया था।